Budget 2024: मांझी ने बजट के लिए PM मोदी को दी बधाई, कहा- इस बजट से बढ़ेगी देशवासियों की आर्थिक संपन्नता

Edited By Ramanjot, Updated: 01 Feb, 2024 03:53 PM

manjhi congratulated pm modi for the country s budget

मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "यह बजट गरीब, महिला, युवा और किसानों के हित में है जिसमें सबका ख्याल रखा गया है, इस बजट से देश व देशवासियों की आर्थिक संपन्नता बढ़ेगी। आशा,आंगनबाड़ी आदि कार्यकर्ताओं को आष्युमान भारत योजना के दायरे में लाने...

पटनाः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सुबह 11 बजे वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट संसद में पेश किया है। इस बजट को लेकर विभिन्न नेता और राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रही हैं। इसी बीच हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। 

"गरीब, महिला, युवा और किसानों के हित में है यह बजट"
मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "यह बजट गरीब, महिला, युवा और किसानों के हित में है जिसमें सबका ख्याल रखा गया है, इस बजट से देश व देशवासियों की आर्थिक संपन्नता बढ़ेगी। आशा,आंगनबाड़ी आदि कार्यकर्ताओं को आष्युमान भारत योजना के दायरे में लाने का निर्णय अद्वितीय है। देश के बजट के लिए माननीय  नरेद्र मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई।" 


बता दें कि वित्त मंत्री ने गुरुवार को अगले वित्त वर्ष के लिए सुधारों को आगे बढ़ाने वाला अंतरिम बजट पेश किया, जिसमें लोकलुभावन घोषणाओं से परहेज किया गया है। उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 का लेखानुदान या अंतरिम बजट पेश करते हुए एक तरफ जहां आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये पूंजीगत व्यय 11 प्रतिशत बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया है, वहीं चालू वित्त वर्ष के लिये राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को संशोधित कर इसे सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 5.8 प्रतिशत कर दिया है। कुल 47.66 लाख करोड़ रुपये के व्यय का बजट पेश किया गया है। वित्त वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट में सरकार ने नारी शक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा है कि लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य को दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ किया जाएगा तथा देश में किशोरियों के लिए सर्वाईकल कैंसर टीकाकरण शुरु होगा। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!