विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर बोले मांझी- NDA व पीएम मोदी का लक्ष्य भारत को विकसित राष्ट्र बनाना

Edited By Ramanjot, Updated: 25 May, 2025 05:43 PM

manjhi spoke on becoming the world s fourth largest economy

मांझी ने कहा कि महागठबंधन, इंडी गठबंधन के लोगों के पास केवल एक ही मुद्दा है कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा लेकिन एनडीए, प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि...

World 4th Largest Economy: भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। साथ ही भारत ने जापान को भी पीछे छोड़ दिया है। नीति आयोग के सीईओ (CEO) बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने यह जानकारी साझा की है। इस पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। 

'2027 तक भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था' 
मांझी ने कहा कि महागठबंधन, इंडी गठबंधन के लोगों के पास केवल एक ही मुद्दा है कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा लेकिन एनडीए, प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि 2027 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के पास दूरदृष्टि और लोगों का समर्थन है... हम इसके लिए भारत के लोगों को बधाई देते हैं।" 

भारत ने जापान को छोड़ा पीछे- सीईओ
मांझी की यह टिप्पणी नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बीवीआर सुब्रह्मण्यम द्वारा यह कहे जाने के बाद आई है कि भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के आंकड़ों का हवाला दिया। बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने यह भी बताया कि भारत अगले 2, 2.5 से 3 वर्षों में जर्मनी से आगे निकल सकता है। "मैं जब बोल रहा हूँ, तब हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। मैं जब बोल रहा हूँ, तब हम 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था हैं, और यह मेरा डेटा नहीं है। यह आईएमएफ डेटा है। भारत आज जापान से बड़ा है।

सुब्रह्मण्यम ने कहा, "अमेरिका, चीन और जर्मनी जैसे देश बड़े हैं और अगर हम अपनी योजना और सोच-विचार पर टिके रहे तो यह 2, 2.5 से 3 साल की बात है; हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।" आईएमएफ की विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट के अप्रैल संस्करण के अनुसार, वित्त वर्ष 2026 के लिए नाममात्र जीडीपी लगभग 4,187.017 बिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। यह जापान की संभावित जीडीपी से थोड़ा अधिक है, जिसका अनुमान 4,186.431 बिलियन अमरीकी डॉलर है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

254/2

18.0

Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad are 254 for 2 with 2.0 overs left

RR 14.11
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!