Edited By Nitika, Updated: 08 May, 2022 12:06 PM

बिहार में बड़े स्तर पर आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। साथ ही प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए आरा, नवादा, पूर्णिया और वैशाली सहित कई जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए।
पटनाः बिहार में बड़े स्तर पर आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। साथ ही प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए आरा, नवादा, पूर्णिया और वैशाली सहित कई जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए।

बिहार में 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया। 5 जिलों नवादा, बांका, मधुबनी और लखीसराय के एसपी का भी तबादला किया गया। वहीं जिन जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है, वो इस प्रकार हैंः-
- समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार को भोजपुर का डीएम बनाया गया
- शेखपुरा की डीएम इनायक खान को अररिया जिलाधिकारी बनाया गया
- बेगूसराय डीएम अरविन्द वर्मा को मधुबनी का डीएम बनाया गया
- राज्य परियोजना निदेशक शिक्षा विभाग श्रीकांत शास्त्री को किशनगंज का डीएम बनाया गया
- भोजपुर के डीएम रोशन कुशवाहा को बेगूसराय का डीएम बनाया गया
- वैशाली के डीएम उदिता सिंह को नवादा का जिलाधिकारी बनाया गया
- नवादा डीएम यशपाल मीणा को वैशाली डीएम के पद पर पदस्थापित किया गया
- बांका के डीएम सुहर्ष भगत को पूर्णिया का डीएम बनाया गया
- जेल आईजी मनेष कुमार मीणा को सीतामढ़ी डीएम बनाया गया
इसके अतिरिक्त ग्रामीण विकास विभाग में संयुक्त सचिव सावन कुमार को शेखपुरा का डीएम के पद पर पदस्थापित किया गया है।