बिहार के इन 7 जिलों को मिली बड़ी सौगात, 70 करोड़ की लागत से पथों एवं नालों का होगा जीर्णोद्धार

Edited By Swati Sharma, Updated: 04 Jul, 2025 02:40 PM

these 7 districts of bihar got a big gift

Bihar News: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने गुरुवार को राज्य योजना मद से कुल 07 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की। नवीन ने गुरुवार को कहा कि राज्य के नागरिकों को सुगम और सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने की दिशा में बिहार...

Bihar News: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने गुरुवार को राज्य योजना मद से कुल 07 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की। नवीन ने गुरुवार को कहा कि राज्य के नागरिकों को सुगम और सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने की दिशा में बिहार सरकार तत्परता से कार्य कर रही है।

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि शहर और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र में पथों को चिन्हित कर उनका जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इस दौरान सिर्फ नए पथों का निर्माण ही नहीं बल्कि पथों के चौड़ीकरण का कार्य, नाला निर्माण कार्य एवं क्षतिग्रस्त पथों की मरम्मती का कार्य भी शामिल किया गया है। छह जिलों की कुल सात योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है। इन कार्यों को लगभग 70 करोड़ की की लागत से पूर्ण किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि सरकार सुगम यातायात उपलब्ध कराने के साथ-साथ जल निकासी की भी व्यवस्था कराने के प्रति सजग है। उन्होंने कहा कि बरसात में जलजमाव की समस्या उत्पन्न ना हो इसको ध्यान में रखते हुए नाला निर्माण की योजनाओं को तैयार किया जा रहा है। पथ निर्माण विभाग जिलों की चयनित सड़कों को व्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा है।

नितिन नवीन ने बताया कि इन सात चयनित योजनाओं में मोतिहारी की दो योजना, वैशाली की एक योजना, गोपालगंज की एक योजना, पूर्णिया की एक योजना, मधुबनी की एक योजना एवं मुजफ्फरपुर की एक योजना शामिल है। मंत्री ने कहा कि राज्य के अलग-अलग जिलों में सड़कों के जीर्णोद्धार के माध्यम से विकास की दिशा में प्रभावी प्रयास किया जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!