Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Jun, 2024 10:32 AM
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के झुनझुना वाले बयान पर बिहार सरकार में मंत्री और HAM-S अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें विभाग के बारे में, लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं...
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के झुनझुना वाले बयान पर बिहार सरकार में मंत्री और HAM-S अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें विभाग के बारे में, लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
"प्रधानमंत्री द्वारा बिहार को अहम मंत्रालय दिया गया"
संतोष कुमार सुमन ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बिहार को अहम मंत्रालय दिया गया है। इससे बिहार आगे बढ़ेगा। उन्होंने( तेजस्वी यादव) बस ख्याली पुलाव बनाया था कि वे सरकार बनाएंगे लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला। बता दें कि RJD नेता तेजस्वी यादव ने मोदी कैबिनेट में विभागों के बंटवारे पर कहा था कि यह प्रधानमंत्री के ऊपर है कि वे किसे कौन सा विभाग देते हैं लेकिन जिस बिहार की वजह से वे प्रधानमंत्री बने हैं, उसी बिहार के लोगों को जब मंत्रालय दिया गया तो कहीं न कहीं झुनझुना थमा दिया गया।
दरअसल, बिहार के आठ सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। इनमें बीजेपी से चार, जेडीयू से दो, एलजेपीआर से एक और हम से इकलौते सांसद जीतन राम मांझी शामिल हैं। इन मंत्रियों में चार कैबिनेट और चार राज्य मंत्री बनाए गए हैं।