Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Jul, 2025 11:50 AM

Buxar Crime News: बिहार में बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को ट्रेन से कटकर एक महिला और उसकी बच्ची की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रोहतास जिले के दावथ थाना...
Buxar News: बिहार में बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को ट्रेन से कटकर एक महिला और उसकी बच्ची की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के बरुहा गांव निवासी कमलेश साह की पत्नी प्रियंका देवी (25) अपनी देवरानी के साथ बक्सर के आद्रा नक्षत्र में गंगा स्नान करने आई थी। बताया जा रहा है कि वापस लौटते समय बक्सर-पटना सवारी गाड़ी से रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर उतर रही थी। ट्रेन से उतरने के दरम्यान भारी भीड़ थी, तब तक ट्रेन खुल गई। महिला अपनी बच्ची के साथ जैसे ही चलती ट्रेन से उतरने लगी तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह अपनी दो साल की बच्ची के साथ ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फिसलकर पटरी पर जा गिरी। इस घटना में दोनों की मौत हो गयी।
इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।