Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Jun, 2025 02:22 PM
Patna Crime News: कहते हैं, मां ममता की प्रतिमूर्ति होती है। वह अपने बच्चों के जीवन की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो....बिहार की राजधानी पटना से एक ऐसा ही दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक मां...
Patna Crime News: कहते हैं, मां ममता की प्रतिमूर्ति होती है। वह अपने बच्चों के जीवन की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो....बिहार की राजधानी पटना से एक ऐसा ही दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही 12 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर शव को झाड़ियों में फेंककर जला दिया। वहीं, अब पांच दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया है और आरोपी मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना फोरलेन ओवरब्रिज के पास का है, जहां 15 जून को पुलिस ने सड़क किनारे एक बच्चे का अधजला शव बरामद किया था। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस को शक हुआ कि बच्चे की हत्या कहीं और कर शव को यहां पर फेंका गया है। साथ ही सबूत मिटाने के इरादे से शव को जला दिया गया था। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए कहा कि बच्चे की मां ने ही उसकी हत्या की थी। बच्चे का कसूर बस इतना था कि वह मां और उसके प्रेमी के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के बीच रोड़ा बन रहा था। पुलिस ने आरोपी महिला रोमा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
आरोपी प्रेमी की तलाश जारी
पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला रोमा अररिया जिले के रानीगंज की रहने वाली हैं। वह बीपीएससी शिक्षिका है। रोमा कुमारी का प्रेम-प्रसंग रोहतास के एक ट्रेनिंग कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसर निर्मल पासवान से चल रहा था। रोमा पहले से शादीशुदा थी, पति प्रमोद कुमार गुप्ता से मतभेद के चलते 12 साल के बेटे ने इस अवैध संबंध का विरोध किया तो महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर शव को झाड़ियों में फेंककर जला दिया। आरोपी महिला ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी प्रेमी की तलाश कर रही है।