Mukhyamantri Sambal Yojana:बिहार में 21 हजार से अधिक दिव्यांगजनों को मिला संबल योजना का लाभ, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Edited By Ramanjot, Updated: 17 Mar, 2025 08:59 PM

mukhyamantri sambal yojana

बिहार सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संचालित मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत अब तक 21,185 दिव्यांगजनों को बैट्री चलित ट्राइसाइकिल प्रदान की गई है।

पटना: बिहार सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संचालित मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत अब तक 21,185 दिव्यांगजनों को बैट्री चलित ट्राइसाइकिल प्रदान की गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्यभर से कुल 31,642 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 23,045 आवेदनों को स्वीकृति दी गई है। सबसे अधिक आवेदन पटना जिले से आए, जहां 2,340 आवेदनों में से 1,885 को मंजूरी मिली और 1,833 लाभार्थियों को ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराई गई।

अन्य जिलों में भी बड़ी संख्या में दिव्यांगजन इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। रोहतास जिले में 1,684 आवेदन आए, जिनमें से 1,207 को ट्राइसाइकिल मिली। औरंगाबाद जिले में 1,542 आवेदनों में से 944 लाभुकों को लाभ मिला। पूर्वी चंपारण में 1,446 आवेदन आए, जिनमें 876 को ट्राइसाइकिल प्राप्त हुई। भोजपुर जिले में 1,295 आवेदनों में से 960 को यह सुविधा मिली।

जयकिशोर बने आत्मनिर्भर, ट्राइसाइकिल ने बदली जिंदगी

नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड के सरौनी गांव निवासी अर्जुन प्रसाद पासवान के पुत्र जयकिशोर को मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत 3 दिसंबर 2022 को बैट्री चलित ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। जयकिशोर बेल्ट्रान की ओर से नारदीगंज में डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में कार्यरत हैं। पहले उन्हें प्रखंड कार्यालय तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब यह यात्रा आसान हो गई है। ट्राइसाइकिल मिलने से उनकी रोजमर्रा की गतिविधियां सहज हो गई हैं, जिससे वे अपने कार्यस्थल तक बिना किसी परेशानी के पहुंच पा रहे हैं। जयकिशोर जैसे कई दिव्यांगों के जीवन में यह योजना नई रोशनी लेकर आई है।

कैसे करें आवेदन?

बैट्री चलित ट्राइसाइकिल के लिए इच्छुक दिव्यांगजन समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसमें मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर दर्ज करने के बाद यूजर आईडी जारी होगी। इस यूजर आईडी की मदद से आवेदन पत्र भरकर जमा किया जा सकता है।

आधिकारिक वेबसाइट:
http://sambalyojana.bihar.gov.in/SWFTC/Default.aspx

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!