Edited By Ramanjot, Updated: 07 Dec, 2025 02:22 PM

Madhepura ASI video viral: वायरल वीडियो में ASI उत्तम कुमार मंडल एक पीड़ित राहुल कुमार से घूस लेते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वे मेज पर रखे मटन और शराब का सेवन करते भी दिखाई दे रहे हैं जबकि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। वीडियो में ASI को...
Madhepura ASI video viral: बिहार के मधेपुरा (Madhepura) जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शराबबंदी (Liquor Ban) लागू कराने की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस अधिकारी (Bihar Police) का ही शराब पीते और घूस लेते वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया। यह वीडियो शंकरपुर थाना में तैनात ASI उत्तम कुमार मंडल (ASI Uttam Mandal) का बताया जा रहा है, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है।
घूस लेते और शराब पीते दिखे ASI उत्तम मंडल ।। ASI Viral Video
वायरल वीडियो में ASI उत्तम कुमार मंडल एक पीड़ित राहुल कुमार से घूस लेते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वे मेज पर रखे मटन और शराब का सेवन करते भी दिखाई दे रहे हैं जबकि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। वीडियो में ASI को कहते सुना जा सकता है कि “पुलिस मुख्यालय का रेट बढ़ गया है, इसलिए 2-5 हजार नहीं, सीधे 20-25 हजार रुपये लेते हैं। थानाध्यक्ष कम रेट रखने को कहते हैं, लेकिन मैं काम पारदर्शिता से करता हूं।” उनका यह बयान वीडियो को और भी विवादित बना रहा है।
SP ने दिए जांच के आदेश ।। Shankarpur Thana News
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक (SP) संदीप सिंह ने तुरंत जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। इस मामले की जांच एएसएसपी प्रवेंद्र भारती कर रहे हैं और रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष का बयान
वहीं इस मामले पर शंकरपुर थाना के थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि यह वीडियो उनके कार्यभार संभालने से पहले का है। जैसे ही मामला उनके संज्ञान में आया, उन्होंने तुरंत उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी। फिलहाल जांच जारी है।
बिहार शराबबंदी के बीच बड़ी लापरवाही ।। Liquor Ban in Bihar
बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद पुलिसकर्मियों के इस तरह शराब सेवन और घूसखोरी में शामिल होने का मामला राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहा है। हालांकि, वीडियो की सच्चाई और जिम्मेदारों पर कार्रवाई का फैसला जांच रिपोर्ट के बाद सामने आएगा।