Edited By Swati Sharma, Updated: 25 May, 2024 07:33 AM
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जोरदार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने सुने होंगे आपने, ये(400 पार) भी वही है। इस चुनाव में उनके लिए 300 पार करना भी बहुत कठिन होगा।
पटना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जोरदार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने सुने होंगे आपने, ये(400 पार) भी वही है। इस चुनाव में उनके लिए 300 पार करना भी बहुत कठिन होगा।
'4 जून को सरकार बदलने वाली'
कांग्रेस नेता ने कहा कि वे(भाजपा) 200 के लिए भी लड़ रहे हैं। हम पांच चरण में जो देख रहे हैं, लोग इस सरकार से काफी असंतुष्ट हैं, क्योंकि बेरोजगारी और महंगाई भी बढ़ती जा रही है... पीएम मोदी ने किसान परिवार से कहा था कि आय दोगुनी करेंगे लेकिन कुछ नहीं हुआ। ये सब देखने के बाद लोग कहते हैं कि क्यों इस सरकार को एक और मौका दें? हमें कोई शक नहीं है कि इस बार, 4 जून को सरकार बदलने वाली है।
बता दें कि इससे पहले शशि थरूर ने अमित शाह के बयान पर कहा था कि 10 साल उन लोगों(भाजपा) ने क्या किया? वे तो 10 साल दिल्ली में बैठे रहे। PoK को कहां ले लिया आपने 10 साल में? ये सिर्फ चुनावी जुमला है, चुनाव के समय सब कुछ बोलते हैं। चुनाव के बाद सब कुछ भूल जाते हैं। भाजपा के साथ 10 साल से यही हमारा अनुभव है।