मुजफ्फरपुर में पूर्व पार्षद की दबंगई! आभूषण व्यवसायी के घर पर जबरन कब्जे की कोशिश, महिलाओं-बच्चों को खींचकर सड़क पर निकाला

Edited By Ramanjot, Updated: 02 Mar, 2025 05:59 PM

muzaffarpur hooliganism by former ward councilor

मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार में एक पूर्व पार्षद की दबंगई सामने आई है। पूर्व वार्ड पार्षद और वर्तमान पार्षद के पति विजय कुमार झा पर आरोप है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर एक आभूषण व्यवसायी के घर पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की

मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार में एक पूर्व पार्षद की दबंगई सामने आई है। पूर्व वार्ड पार्षद और वर्तमान पार्षद के पति विजय कुमार झा पर आरोप है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर एक आभूषण व्यवसायी के घर पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की। इस दौरान गेट तोड़कर घर में घुसने, तोड़फोड़ करने और महिलाओं-बच्चों से मारपीट करने का आरोप लगा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूर्व पार्षद विजय कुमार झा और एक समर्थक को हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है।

महिलाओं को घर से घसीटकर फेंका, बच्चों से भी बदसलूकी!

पीड़ित महिला ऋचा ने बताया कि करीब 10 से ज्यादा हमलावरों ने अचानक घर पर धावा बोल दिया। महिलाओं को घसीटकर घर से बाहर फेंक दिया गया,बच्चों को धक्का देकर गिराया और धमकियां दी गईं,घर में जबरदस्त तोड़फोड़ की गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी।

कोर्ट में मामला लंबित, फिर भी जबरन कब्जे की कोशिश!

पीड़ित परिवार का कहना है कि इस जमीन को लेकर मामला पहले से ही कोर्ट में चल रहा है। इसके बावजूद पूर्व पार्षद विजय कुमार झा ने दबंगई दिखाते हुए जबरदस्ती घर खाली करवाने की कोशिश की। परिवार का आरोप है कि वे पहले भी धमकी दे चुके थे, लेकिन इस बार हमला बोल दिया।

हाल ही में जेल से छूटा था पूर्व पार्षद! फिर से शुरू की दबंगई

विजय कुमार झा पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।आर्म्स एक्ट और शराब तस्करी के केस में पहले गिरफ्तारी हो चुकी है,हाल ही में जमानत पर बाहर आया था,रिहाई के बाद फिर से दबंगई शुरू कर दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि जेल से छूटने के बाद उसने फिर से पुराना आतंक फैलाना शुरू कर दिया है।

जमीन विवाद बना हिंसा की वजह, पुलिस कर रही जांच

पूर्व पार्षद विजय कुमार झा का दावा है कि उन्होंने विवादित जमीन की रजिस्ट्री और म्यूटेशन करवा लिया है। वहीं, पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने पहले ही उक्त जमीन को किसी और को बेच दिया था। इसी विवाद के चलते पूर्व पार्षद ने जबरन कब्जा करने की कोशिश की, जो हिंसा में बदल गई। नगर थाना एसएचओ शरत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस विवाद में पैसों के लेन-देन और धोखाधड़ी की भी आशंका है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!