Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Jul, 2025 12:57 PM

Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक ढोंगी तांत्रिक द्वारा झांड-फूंक के बहाने 7 महीने की गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी तांत्रिक ने वारदात को अंजाम देने के लिए पति को कमरे के बाहर...
Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक ढोंगी तांत्रिक द्वारा झाड़-फूंक के बहाने 7 महीने की गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी तांत्रिक ने वारदात को अंजाम देने के लिए पति को कमरे के बाहर बैठने को कहा और फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गर्भवती के साथ 2 दिन तक किया दुष्कर्म
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र का है। पीड़ित महिला का नाम काजल है। पीड़िता का कहना है कि वह 7 महीने की गर्भवती है। उसे अक्सर चक्कर आते थे। डॉक्टरों को दिखाने के बाद भी कोई आराम नहीं मिला तो गांव के लोगों ने आरोपी तांत्रिक से मिलने को कहा। 29 जून को महिला अपने पति के साथ तांत्रिक के घर पहुंची तो तांत्रिक ने कहा कि तंत्र-मंत्र से ठीक हो जाएगी। वहीं, तांत्रिक ने पति को कमरे के बाहर बैठने को कहा और पीड़िता के जबरन कपड़े उतारने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो तांत्रिक ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी और फिर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। डरी-सहमी महिला ने किसी को कुछ नहीं बताया। दूसरे दिन महिला का पति फिर उसे तांत्रिक के पास ले गया और तांत्रिक ने दोबारा उसके साथ गंदा काम किया। इसके बाद जब महिला की हालत खराब हो गई तो उसने पति को आपबीती सुनाई।
वहीं, परिजन महिला को स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए, लेकिन यहां पर उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी। इसके बाद महिला को एसकेएमसीएच में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।