NTPC Jobs 2025: एनटीपीसी में निकली बंपर भर्ती, युवाओं के लिए सुनहरा मौका...जानें पूरी डिटेल

Edited By Ramanjot, Updated: 16 Feb, 2025 01:16 PM

ntpc jobs 2025 bumper recruitment in ntpc

NTPC Jobs 2025: बता दें कि Assistant Executive के पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन 15 फरवरी से शुरू हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च 2025 है। इस भर्ती के माध्यम से 400 पद पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें 172 पोस्ट पर जनरल कैंडिडेट और 82 पोस्ट पर OBC...

NTPC Jobs 2025: एनटीपीसी में जॉब (NTPC Jobs 2025) पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) ने सहायक कार्यकारी ( Assistant Executive) के पोस्ट पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in या www.ntpc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि Assistant Executive के पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन 15 फरवरी से शुरू हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च 2025 है। इस भर्ती के माध्यम से 400 पद पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें 172 पोस्ट पर जनरल कैंडिडेट और 82 पोस्ट पर OBC कैंडिडेट की भर्ती की जाएगी। आवेदन के लिए आपकी उम्र 18 साल से लेकर 35 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। 

शैक्षणिक योग्यता? 
इस पोस्ट पर अप्लाई करने वालों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास पावर प्लांट में ऑपरेशन/मेंटेनेंस में 1 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।

आवेदन की फीस कितनी होगी?
अगर आप जनरल, EWS हैं तो आपको 300 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं, OBC और BC कैंडिडेट को कोई फीस नहीं देनी होगी।

चयन प्रक्रिया 
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा के जरिए आवेदक के तकनीकी ज्ञान, समस्या समाधान क्षमता और तर्क कौशल का आकलन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इस दौरान दसवीं पास सर्टिफिकेट, आधार कार्ड/पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीडबल्यूडी सर्टिफिकेट, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट, बीई/बीटेक डिग्री सर्टिफिकेट और एक्सपीरियंस डॉक्यूमेंट इत्यादि दस्तावेजों की जांच होगी।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!