Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Apr, 2025 11:08 AM

Motihari Crime News: बिहार में पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र में अवैध वसूली (Illegal Recovery) के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार (A Youth Arrested) किया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली...
Motihari Crime News: बिहार में पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र में अवैध वसूली (Illegal Recovery) के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार (A Youth Arrested) किया है।
लोगों को डराकर कर रहे थे अवैध राशि की वसूली।। Illegal Recovery
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मोतिहारी निगम क्षेत्र में निर्माण, नक्शा आदि मामलों में लोगों को डराकर अवैध राशि की वसूली कर रहे हैं। इस मामले में एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुआ था। पुलिस अधीक्षक ने इसकी जांच सदर पुलिस उपाधीक्षक से करायी और सूचना सत्य पायी गयी। उसके बाद ऐसे लोगों की निगरानी की जाने लगी। पुलिस को सफलता मिली और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुंवारी देवी चौक से अवैध वसूली के दौरान निखिल कुमार को गिरफ्तार किया गया। निखिल नगर थाना क्षेत्र के कोलुहरवा निवासी पुनीत प्रसाद का पुत्र है।
'यदि इस मामले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता पाई जाती है तो...'
इस मामले में पुलिस ने एक प्रथमिकी दर्ज की है, जिसमें निखिल के अतिरिक्त बरहरवा का अजय किशोर यादव, रघुनाथपुर का युगल किशोर प्रसाद और छतौनी निवासी मनीष जायसवाल को अभियुक्त बनाया गया है। मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र में निगम के नाम पर एक गिरोह जमीन के कारोबार से भी जुड़ा है। निगम का नामपर कानूनी प्रावधानों का हवाला देकर जमीन बेचने का दबाव बनाया जाता है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नगर निगम के दलालों की सूची बनाई जा रही है। पुलिस को सूचना है कि ऐसे लोगों ने अवैध तरीके से काफी संपति अर्जित की है। उन्हें छोड़ नहीं जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस मामले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता पाई जाती है तो उनको भी दंडित किया जाएगा।