बिहार विधानसभा के मानसूत्र सत्र का चौथा दिन, SIR के खिलाफ विपक्ष का हंगामा जारी, काले कपड़े पहन पहुंचे महागठबंधन के विधायक

Edited By Ramanjot, Updated: 24 Jul, 2025 12:39 PM

opposition leaders protested against sir outside bihar assembly

भाजपा, जद (यू) और लोजपा वाला एनडीए एक बार फिर बिहार में अपना दबदबा बनाए रखने की कोशिश करेगा, राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों वाले इंडिया ब्लॉक का लक्ष्य नीतीश कुमार को सत्ता से हटाना होगा। इस बीच, नई दिल्ली में, भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन...

Bihar Assembly Monsoon Session: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन की शुरुआत विपक्षी विधायकों के लगातार हंगामे के साथ हुई। ये विधायक राज्य में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) पर सदन में विशेष चर्चा की मांग कर रहे हैं। महागठबंधन के विधायक काले कपड़े पहनकर विधानसभा के अंदर और बाहर नारे लगाते हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण में कथित अनियमितताओं का विरोध कर रहे थे। 
PunjabKesari
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को वापस लेने की मांग
विपक्ष का आरोप है कि भारत का चुनाव आयोग, सरकार के साथ मिलीभगत करके, गरीब और वंचित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की साजिश रच रहा है, जिससे आगामी चुनाव प्रभावित हो रहे हैं। यह मामला अब उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय तक पहुँच गया है। विपक्षी नेताओं ने दोहराया कि जब तक एसआईआर पर विशेष चर्चा नहीं होगी, सदन की कार्यवाही जारी नहीं रहेगी। उन्होंने वर्तमान मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को वापस लेने की मांग की।
PunjabKesari
लगातार हंगामे के कारण, पिछले दो दिनों से प्रश्नकाल और सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया जा सका है, जिससे जनता के मुद्दे नहीं उठ पा रहे हैं। अगर सदन में दिन भर विरोध प्रदर्शन जारी रहा, तो चर्चा के लिए सूचीबद्ध विभिन्न विभागों के प्रश्न भी अनुत्तरित रह सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!