Pahalgam Terror Attack: आतंकियों के स्केच से मिल रहा था पटना में घूम रहे 2 युवकों का हुलिया, पुलिस ने हिरासत में लिया

Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Apr, 2025 01:25 PM

pahalgam attack raid in patna in search of terrorists

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसी ने तीन आतंकवादियों का स्केच जारी किया ‎है। वहीं, शुक्रवार देर रात खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला कि स्केच में दिख रहे दो का हुलिया ‎बिहार की राजधानी पटना में घूम रहे...

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसी ने तीन आतंकवादियों का स्केच जारी किया ‎है। वहीं, शुक्रवार देर रात खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला कि स्केच में दिख रहे दो का हुलिया ‎बिहार की राजधानी पटना में घूम रहे दो लोगों से मिल रहा है, जिसके बाद खलबली मच गई। पुलिस ने दोनों युवकों हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की।

तीन युवक हिरासत में
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले को लेकर जांच काफी तेज गति से जारी है। वहीं, सुरक्षा एजेंसी ने तीन आतंकवादियों का स्केच जारी किया ‎है। सुरक्षा अधिकारियों ने जनता से भी किसी भी सुराग के लिए सहयोग की अपील की है। इसी बीच, शुक्रवार देर रात खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला कि तीन स्केच में से दो का हुलिया ‎पटना में घूम रहे दो युवकों से मिला। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस अलर्ट हुई और तीन टीमों ने शहर के प्रमुख इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी। अंततः सीसीटीवी फुटेज की मदद तीन युवकों की पहचान कर उन्हें एक अपार्टमेंट से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह पहली बार पटना आए है। वह दरभंगा निवासी हैं और कपड़े का व्यापार करते है। फिलहाल पुलिस ने 5 घंटे पूछताछ करने के बाद बॉन्ड भरवाकर उनको छोड़ दिया है।

गौरतलब हो कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा विपक्ष सरकार के साथ है। मंगलवार को हुए इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। पीड़ितों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए तेजस्वी ने यहां मोमबत्ती जुलूस का नेतृत्व किया। उन्होंने इस नृशंस हमले के दोषियों को ‘‘कड़ी से कड़ी सजा'' दिए जाने की मांग की। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘यह मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है और इसलिए हम इस पर राजनीति नहीं करना चाहते। (हमले में) जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए महागठबंधन राज्य भर में इसी तरह के मोमबत्ती जुलूस निकाल रहा है।'' उन्होंने आयकर गोलंबर से डाक बंगला चौराहे तक मार्च किया। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!