"पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा", केंद्रीय मंत्री ललन सिंह बोले- पूरा देश PM मोदी के साथ

Edited By Swati Sharma, Updated: 25 Apr, 2025 02:40 PM

a befitting reply will be given to the pahalgam terror attack lallan singh

Pahalgam Terror Attack: केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन उर्फ ‘ललन' सिंह (Lalan Singh) ने गुरुवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के साथ है और लोगों को विश्वास है कि हमले का सही समय पर...

Pahalgam Terror Attack: केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन उर्फ ‘ललन' सिंह (Lalan Singh) ने गुरुवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के साथ है और लोगों को विश्वास है कि हमले का सही समय पर ‘करारा जवाब' दिया जाएगा।

देश के लोगों को आपकी ताकत पर भरोसा- Lalan Singh
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (NPRD) पर बिहार के मधुबनी में आयोजित एक कार्यक्रम में सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को, हमले से दुखी होने के बावजूद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया। पंचायती राज मंत्री ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा, ‘‘पहलगाम में एक घटना हुई है उससे आप (प्रधानमंत्री मोदी) दुखी हैं और पूरा देश आपके साथ है।'' उन्होंने कहा, ‘‘पुलवामा हमले के समय देश आपके साथ खड़ा था और आज भी देश आपके साथ खड़ा है। देश के लोगों को आपकी ताकत पर भरोसा है कि आप सही समय पर उचित जवाब देंगे।''

ललन सिंह (Lalan Singh) मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बारे में बोल रहे थे। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने पंचायतों में जो काम किए हैं उनके परिणाम अब सामने आ रहे हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि वित्त आयोग द्वारा पंचायतों को दिए जाने वाले अनुदान की राशि में सात गुना वृद्धि हुई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

134/7

17.2

Sunrisers Hyderabad

Chennai Super Kings are 134 for 7 with 2.4 overs left

RR 7.79
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!