सीमांचल और कोसी के साथ हकमारी क्यों?... बिहार बजट पर भड़के पप्पू यादव, बोले- महिलाओं के लिए फूटी कौड़ी नहीं

Edited By Ramanjot, Updated: 04 Mar, 2025 11:00 AM

pappu yadav got angry on bihar budget

Pappu Yadav on Bihar Budget: पप्पू यादव ने "एक्स" पर पोस्ट कर किया, "नीतीश सरकार को कोसी सीमांचल से एकमुश्त जनादेश मिलता रहा है, 2020 में नीतीश जी की सरकार कोसी सीमांचल के बदौलत बनी पर सीमांचल और कोसी के साथ हकमारी क्यों? लगभग 4 करोड़ आबादी है तो...

Pappu Yadav on Bihar Budget: बिहार की नीतीश कुमार सरकार (Nitish Government) ने साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के पहले सोमवार को 3.17 लाख करोड़ रुपए का अपना अंतिम बजट (Budget) पेश किया। वहीं एक तरफ जहां एनडीए दल के नेता इस बजट की सराहना कर रहे हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष इसे झूठा और जुमला करार दे रहा है। इसी बीच पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने भी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 

सीमांचल और कोसी के साथ हकमारी क्यों? 

पप्पू यादव ने "एक्स" पर पोस्ट कर किया, "नीतीश सरकार को कोसी सीमांचल से एकमुश्त जनादेश मिलता रहा है, 2020 में नीतीश जी की सरकार कोसी सीमांचल के बदौलत बनी पर सीमांचल और कोसी के साथ हकमारी क्यों? लगभग 4 करोड़ आबादी है तो बजट का एक तिहाई यहां खर्च होना चाहिए मतलब 317000 करोड़ में से 105666 करोड़ सीमांचल कोसी को मिले! 

"महिलाओं के लिए फूटी कौड़ी नहीं" 

वहीं, एक अन्य दूसरे पोस्ट में पप्पू यादव ने लिखा कि, “तीन लाख करोड़ से अधिक का बजट लेकिन बिहार की रचनात्मक उन्नति के लिए कोई कार्ययोजना नहीं है. महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए पूरे देश में सरकारें प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। बिहार के बजट में उनके लिए फूटी कौड़ी नहीं दी गई! यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।”


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!