बिहार में बिना टिकट यात्रियों को रेलवे स्टेशन में नहीं मिलेगी एंट्री, पटना के 3 स्टेशनों पर SDRF तैनात

Edited By Ramanjot, Updated: 18 Feb, 2025 12:29 PM

passengers without ticket will not be allowed entry in railway stations in bihar

प्रयागराज महाकुंभ मेले को लेकर बिहार के ज्यादातर रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को एक अहम निर्णय लिया है।

पटना: प्रयागराज महाकुंभ मेले को लेकर बिहार के ज्यादातर रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को एक अहम निर्णय लिया है। अब उन लोगों को रेलवे स्टेशन में प्रवेश नहीं मिलेगा, जिनके पास वैध यात्रा टिकट नहीं होगा। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और स्टेशन पर भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है।

रेलवे ने लिया सख्त कदम, वैध टिकट के बिना प्रवेश पर रोक

पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्रा ने बताया कि रेलवे महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए सभी प्रमुख स्टेशनों पर प्रवेश व्यवस्था को सख्त किया गया है। अब, बिना वैध यात्रा टिकट के किसी को भी रेलवे स्टेशन में प्रवेश नहीं मिलेगा। इस निर्णय को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस की मदद ली जा रही है।

भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे ने की विशेष व्यवस्था

रेलवे ने भीड़ प्रबंधन के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। पटना सहित अन्य बड़े रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर और सुविधाओं का विस्तार किया गया है। इसके अलावा, रेलवे ने इन स्टेशनों पर विशेष ट्रेनों के परिचालन और प्लेटफॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई व्यवस्था बनाई है।

स्थानीय प्रशासन का भी सहयोग, सुरक्षा बलों की तैनाती

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि रेलवे अधिकारियों की मदद करने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। उन्होंने यात्रियों से यह अपील की है कि वे महाकुंभ में यात्रा करने के दौरान भीड़-भाड़ वाले समय से बचें और अपने यात्रा योजनाओं में लचीलापन रखें।

रेलवे अधिकारियों की बैठक में निर्णय

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कुंभ मेला को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में इस बात का निर्णय लिया कि मेला समाप्ति तक राज्य के प्रमुख 35 रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। इन स्टेशनों पर एसडीआरएफ की टीम भी तैनात की जाएगी।

कंट्रोल रूम और यात्री सुविधा की व्यवस्था

समीक्षा बैठक में यह भी तय किया गया कि रेलवे स्टेशनों पर कंट्रोल रूम चौबीस घंटे सक्रिय रहेगा और यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर प्रवेश से पहले टिकट की जांच के बाद ही जाने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा, सभी प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे, जहां यात्रियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

सुरक्षा और ट्रेनों के संचालन पर विशेष ध्यान

महाकुंभ मेले के दौरान भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ट्रेनों के आवागमन की जानकारी उद्घोषणा प्रणाली से दी जाएगी, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। इस प्रकार, रेलवे और प्रशासन ने मिलकर महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!