राजनीति में एंट्री से पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत का विरोध, पटना में लगे पोस्टर...

Edited By Ramanjot, Updated: 12 Feb, 2025 12:25 PM

nishant opposed even before entering politics

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत का राजनीति में भले अभी तक प्रवेश नहीं हुआ हो लेकिन उसके पहले ही प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। प्रदेश में निशांत की सियासी पारी शुरू होने का विरोध भी शुरू हो गया है।

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत का राजनीति में भले अभी तक प्रवेश नहीं हुआ हो लेकिन उसके पहले ही प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। प्रदेश में निशांत की सियासी पारी शुरू होने का विरोध भी शुरू हो गया है। इसे लेकर पटना में पोस्टर तक लगाए गए हैं। पोस्टर में निशांत की सियासी पारी शुरू होने, उनके इस बार के विधानसभा चुनाव लड़ने जैसे कई संकेत का विरोध किया गया है। पोस्टर भाजपा कार्यालय के बाहर लगाया गया है। 

पोस्टर कांग्रेस के कार्यकर्ता की तरफ से लगवाया गया है। पोस्टर में एक तरफ सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की तस्वीर है, दूसरी तरफ पोस्टर लगवाने वाले रवि गोल्डन कुमार की तस्वीर हैं। इसमें नीतीश कुमार को एक तरह से चुनौती दी गई है कि आपका बेटा निशांत अगर राजनीति में आता है उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। 

पोस्टर पर एक तरफ सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार की तस्वीर है तो दूसरी तरफ पोस्टर लगवाने वाले रवि गोल्डन कुमार की तस्वीर है। पोस्टर में दोनों के बीच हरनौत विधानसभा से 2025 में आमने सामने की लड़ाई दिखाई गई है। एक तरफ तीर का निशान है तो दूसरी तरफ कांग्रेस हाथ निशान है। पोस्टर में निशांत कुमार को राजा का बेटा बताया गया है वही रवि गोल्डन कुमार को प्रजा का बेटा कहा गया है। 

पोस्टर पर लिखा हुआ है राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा हरनौत की जनता जिसको चाहेगा राजा वही बनेगा। पोस्टर में सबसे ऊपर नीतीश कुमार और निशांत की साथ में तस्वीर है। वही ठीक बगल में राहुल गांधी और रवि गोल्डन की साथ में तस्वीर हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!