Bihar News: पटनावासियों को जल्द मिलेगी मल्टी मॉडल हब एवं सब-वे की सौगात, निर्माण कार्य जारी

Edited By Ramanjot, Updated: 14 Mar, 2025 11:37 AM

patna residents will soon get the gift of multi hub and subway

जिलाधिकारी ने गुरूवार को वरीय पुलिस अधीक्षक, अवकाश कुमार, पुलिस अधीक्षक (यातायात), पटना अपराजित लोहान एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ पटना जंक्शन के समीप यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए बैठक की। पटना समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक...

Bihar News: बिहार में पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए राज्य सरकार की ओर से पटना जंक्शन के नजदीक पटना स्मार्ट सिटी मिशन परियोजना के तहत मल्टी मॉडल हब एवं सब-वे का निर्माण कार्य किया जा रहा है।  

जिलाधिकारी ने गुरूवार को वरीय पुलिस अधीक्षक, अवकाश कुमार, पुलिस अधीक्षक (यातायात), पटना अपराजित लोहान एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ पटना जंक्शन के समीप यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए बैठक की। पटना समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में ऑटो एवं अन्य वाहन संघों के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित के द्दष्टिकोण से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प के अनुसार, यातायात प्लान का निर्धारण किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि पटना जंक्शन के नजदीक सुगम यातायात के लिए राज्य सरकार सतत प्रयत्नशील है। इसी द्दष्टिकोण से यहां मल्टी-मॉडल हब एवं सब-वे का तेजी से निर्माण किया जा रहा है। सब-वे जीपीओ गोलम्बरa के नजदीक मल्टी-मॉडल हब को महावीर मंदिर, पटना जंक्शन के पूरब तरफ जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को सड़क का चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण करने के लिए विधिवत कार्य करने का निदेश दिया गया है। श्रीनिवास पथ की मरम्मति एवं स्टेशन से आर ब्लॉक की तरफ जाने वाली सड़क की मरम्मति कराने का निदेश दिया गया।        

जिलाधिकारी ने अपर जिला दंडाधिकारी (नगर-व्यवस्था) को वाहन संघों के प्रतिनिधियों, वेंडर्स तथा अन्य सभी स्टेकहोल्डर्स से नियमित संवाद स्थापित करने का निदेश दिया ताकि बेहतर-से-बेहतर व्यवस्था का निर्माण किया जा सके। पटना स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को साईनेज, बोर्ड इत्यादि लगाने का निदेश दिया गया। पटना नगर निगम के अधिकारियों को बुद्ध स्मृति पार्क स्थित पुराने मल्टीलेवल पार्किंग का जीर्णोद्धार एवं हर एक फ्लोर पर शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!