Edited By Ramanjot, Updated: 27 Jul, 2025 08:01 AM

बिहार में मॉनसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। शनिवार की सुबह से ही पटना, अरवल समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ रुक-रुककर Heavy Rainfall दर्ज की गई, जिससे मौसम बेहद सुहावना हो गया।
Bihar Monsoon Update:बिहार में मॉनसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। शनिवार की सुबह से ही पटना, अरवल समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ रुक-रुककर Heavy Rainfall दर्ज की गई, जिससे मौसम बेहद सुहावना हो गया। किसानों को इससे बड़ी राहत मिली है, खासकर Paddy Plantation में अब रफ्तार देखी जा रही है। वहीं, बढ़ती बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर भी तेजी से चढ़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 27 जुलाई को भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, खासकर उत्तर-पूर्व बिहार और उत्तर बिहार के कई जिलों में Thunderstorm Alert को देखते हुए Yellow Alert in Bihar जारी किया गया है।
आज का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विज्ञान केंद्र की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, Supaul, Araria और Kishanganj में आज भारी बारिश (Heavy Rain Warning) हो सकती है, जबकि राज्य के बाकी जिलों में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना बनी हुई है। Jamui, Munger, Banka, Bhagalpur, Khagaria सहित उत्तर बिहार के 14 जिलों में येलो अलर्ट लागू किया गया है।
धान की रोपनी को मिला जोर, खेती-किसानी को मिला संजीवनी
ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक धान की रोपनी पिछले वर्ष की तुलना में 7% अधिक हो चुकी है, जबकि मक्के की बुआई में भी 6% की वृद्धि देखी गई है। अब तक 17 लाख हेक्टेयर में धान और 2 लाख हेक्टेयर में मक्का की खेती पूरी हो चुकी है।