Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Apr, 2025 11:34 AM

Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला करते हुए कहा कि वह बिहार की जनता से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे हैं। किशोर (Prashant Kishor) ने सोमवार को कहा कि पूरे...
Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला करते हुए कहा कि वह बिहार की जनता से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे हैं।
इस बार अपने बच्चों के लिए वोट देना- Prashant Kishor
किशोर (Prashant Kishor) ने सोमवार को कहा कि पूरे देश का पैसा लेकर गुजरात के गांव-गांव में फैक्ट्री लगाई जा रही हैं और बिहार के बच्चे वहां जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं। उन्होंने जनता से पूछा कि जब वोट आपका है तो फैक्ट्री कहां लगनी चाहिए, गुजरात में या बिहार में। उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार उन्हें अपने बच्चों के लिए वोट देना है।
इस बार लालू, नीतीश, मोदी नहीं बल्कि जनता का राज लाना- Prashant Kishor
प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि इस बार वोट नेता का चेहरा देखकर नहीं, अपने बच्चों का चेहरा देखकर देना है। इस बार वोट जाति धर्म पर नहीं, अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए देना है। इस बार लालू, नीतीश, मोदी नहीं बल्कि जनता का राज लाना है।