Bihar Politics: "नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री की जिम्मेदारियों के निर्वहन में सक्षम नहीं", दीपांकर भट्टाचार्य बोले- जब विपक्ष...

Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Mar, 2025 02:31 PM

nitish is no longer capable of discharging the responsibilities of cm dipankar

Bihar Politics: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा माले) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य (Dipankar Bhattacharya) ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अब मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में सक्षम नहीं हैं।...

Bihar Politics: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा माले) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य (Dipankar Bhattacharya) ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अब मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में सक्षम नहीं हैं।        

बिहार दिवस पर Dipankar Bhattacharya ने दी बधाई

भट्टाचार्य (Dipankar Bhattacharya) ने शनिवार को बिहार दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता को बधाई दी और न्यायपूर्ण, समतामूलक नए बिहार के निर्माण के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बिहार दिवस 2025 से ठीक एक दिन पहले, एक सार्वजनिक समारोह के दौरान नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के असामान्य व्यवहार का एक वीडियो वायरल हुआ है। राष्ट्रगान के दौरान मुख्यमंत्री को यह भान भी नहीं था कि क्या हो रहा है। हाल के दिनों में मुख्यमंत्री के सार्वजनिक व्यवहार और बयानों से यह स्पष्ट हो रहा है कि वे अब अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की स्थिति में नहीं हैं। बिहार के लोगों को मुख्यमंत्री की वास्तविक स्थिति के बारे में स्पष्ट जानकारी चाहिए। मौजूदा परिस्थितियां मुख्यमंत्री और बिहार की जनता, दोनों के लिए अनुचित हैं।        

जब विपक्ष मुख्यमंत्री की स्थिति पर सवाल उठाता है तो..- Dipankar Bhattacharya

माले महासचिव ने कहा कि ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Chief Minister Naveen Patnaik) की कथित गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को बड़ा मुद्दा बनाया था। यहां तक कि अपने एक चुनावी भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी पटनायक की अनिश्चित स्वास्थ्य स्थिति को लेकर किसी राजनीतिक साजिश का संकेत दिया था। लेकिन बिहार में भाजपा पूरी तरह चुप है और जब विपक्ष मुख्यमंत्री की स्थिति पर सवाल उठाता है तो भाजपा-जनता दल यूनाईटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता उसे अनावश्यक राजनीति करार देते हैं।        

भट्टाचार्य ने कहा कि कभी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सुशासन का दावा करते थे और बेहतर कानून व्यवस्था का श्रेय लेते थे, लेकिन आज शासन व्यवस्था चरमरा चुकी है। जिन तीन मुद्दों अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता पर नियंत्रण का उन्होंने वादा किया था, वे बेलगाम हो चुके हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पास सरकार चलाने के लिए बहुमत है, लेकिन यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री अब नियंत्रण में नहीं हैं और उनके सहयोगी जनता को अंधेरे में रखना चाहते हैं। सरकार के नाम पर एक अपारदर्शी नौकरशाही व्यवस्था चल रही है, जो बिहार को लगातार अनिश्चितता की ओर धकेल रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!