Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Mar, 2025 05:37 PM

Bihar Politics: बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ.अशोक चौधरी (Minister Dr. Ashok Chaudhary) ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में लगातार बिहार का विकास हो रहा है और समाज के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का काम किया जा...
Bihar Politics: बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ.अशोक चौधरी (Minister Dr. Ashok Chaudhary) ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में लगातार बिहार का विकास हो रहा है और समाज के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का काम किया जा रहा है।
गया शहर के आजाद पार्क के प्रांगण में रविवार को पासी हुंकार महासम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डॉ. चौधरी शामिल हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मंच पर उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के अंतिम वायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए भी हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। वहीं, पासी हुंकार महासम्मेलन के संयोजक शंकर चौधरी ने कहा कि राजनीतिक हिस्सेदारी को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें गया के अलावा दूसरे जिलों से भी लोग शामिल हुए हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राजनीतिक राजनीतिक हिस्सेदारी लेना है। उन्होंने कहा कि गया जिले में 10 विधानसभा सीट है, जिसमें तीन अनुसूचित जाति के तहत आता है। यदि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में इन तीन सीटों पर हमारे समाज से के लोगों को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है, तो हम लोग तीनों सीट को जीतने का काम करेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के हाथों को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि बिहार विधानसभा चुनाव में हमारे समाज को दरकिनार किया जाता है तो सभी सीटों पर हमलोग निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
इस मौके पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) विधायक मनोरमा देवी (Manorama Devi) , पूर्व विधायक कृष्णानंद प्रसाद यादव, जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, प्रमोद चौधरी सहित कई लोग शामिल थे।