बिहार में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों को परमानेंट करने की तैयारी, जानें पूरी डिटेल

Edited By Ramanjot, Updated: 16 Feb, 2025 04:09 PM

preparations underway to make contract health workers permanent in bihar

बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच नीतीश सरकार ने एक बड़े वर्ग को साधने के लिए बड़ा फैसला लिया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य के सभी संविदा स्वास्थ्यकर्मियों को स्थायी करने का ऐलान किया है।

पटना: बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच नीतीश सरकार ने एक बड़े वर्ग को साधने के लिए बड़ा फैसला लिया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य के सभी संविदा स्वास्थ्यकर्मियों को स्थायी करने का ऐलान किया है। इस निर्णय से हजारों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा और सरकार को भी राजनीतिक मजबूती मिल सकती है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत कार्यरत संविदा स्वास्थ्यकर्मी राज्य के हेल्थ सेक्टर को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इन्हीं कर्मचारियों की मेहनत से बिहार ने कई स्वास्थ्य सूचकांकों में बेहतर प्रदर्शन किया है। इसी को देखते हुए सरकार ने इन कर्मियों को स्थायी करने का निर्णय लिया है।

जल्द लागू होगा पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर

मंगल पांडेय ने ऐलान किया कि जल्द ही बिहार में पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर लागू किया जाएगा। उन्होंने यह घोषणा अखिल भारतीय स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में की। इस फैसले के तहत संविदा कर्मियों को स्थायी किया जाएगा और स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, एनएचएम कर्मियों को भी जल्द नियमित किया जाएगा। इस मुद्दे पर पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने भी आगामी विधानमंडल सत्र में इस पर चर्चा और सिफारिश करने की बात कही है।

स्वास्थ्य कर्मियों को तोहफा! बिहार सरकार ने किया स्थायीकरण का ऐलान

यह निर्णय न केवल स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों के लिए राहत लेकर आया है, बल्कि चुनावी माहौल में सरकार की रणनीति का भी हिस्सा माना जा रहा है। इससे हजारों कर्मचारियों को स्थायी नौकरी का लाभ मिलेगा और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जा सकेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!