Bihar Budget 2025:आरा में जल-जमाव से मिलेगी राहत, 14.82 करोड़ की स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना को मंजूरी

Edited By Ramanjot, Updated: 03 Mar, 2025 08:38 PM

relief from waterlogging in arrah

बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने आरा नगर निगम क्षेत्र में जल-जमाव की समस्या से निपटने के लिए 14.82 करोड़ रुपये की स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना को स्वीकृति दे दी है।

पटना: बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने आरा नगर निगम क्षेत्र में जल-जमाव की समस्या से निपटने के लिए 14.82 करोड़ रुपये की स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना को स्वीकृति दे दी है। इसके तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में दो करोड़ रुपये की राशि तत्काल सहायक अनुदान के रूप में जारी की गई है। इस योजना से आरा नगर निगम क्षेत्र के कई इलाकों को जल-जमाव की समस्या से निजात मिलेगी।

मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान आरा नगर निगम क्षेत्र में जल-जमाव की गंभीर समस्या को देखते हुए स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज बनाने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत न्यू पुलिस लाइन से चंदवा मोड़-गिरिजा मोड़, मौलाबाग गायत्री मंदिर-पुरानी पुलिस लाइन होते हुए एमपी बाग नाला मोड़ तक आधुनिक जल निकासी प्रणाली विकसित की जाएगी।

ई-टेंडरिंग से होगा काम, बुडको को सौंपी गई जिम्मेदारी

नगर विकास एवं आवास विभाग ने स्पष्ट किया कि इस योजना का कार्यान्वयन बुडको द्वारा ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि परियोजना को पूरी पारदर्शिता और निर्धारित प्रक्रियाओं के तहत लागू किया जाएगा, ताकि यह समयबद्ध तरीके से पूरा हो सके।

सात निश्चय पार्ट-2 के तहत जल-जमाव से छुटकारा

सरकार ने सात निश्चय पार्ट-2 योजना के तहत शहरों में जल-जमाव की समस्या को स्थायी समाधान देने के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार की है। इस योजना का उद्देश्य बारिश के गंदे पानी के ठहराव को रोककर, नागरिकों को जल-जमाव से राहत दिलाना है। स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना से आरा के प्रमुख इलाकों और मुख्य सड़कों को जल-जमाव से छुटकारा मिलेगा। योजना पूरी होने के बाद बरसात के दौरान जलभराव की समस्या से मुक्ति मिलेगी और यातायात सुचारू रूप से चलेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!