Edited By Ramanjot, Updated: 14 Feb, 2025 11:14 AM
![rjd mla beat jdu leader with bike soccer](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_14_450419217rjdmla-ll.jpg)
बायसी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) आदित्य कुमार के अनुसार, पीड़ित रेहान फजल की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और उनका एक स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया, “फजल ने आरोप लगाया कि बुधवार रात बायसी से विधायक के...
Bihar News: बिहार के पूर्णिया (Purnia) जिले से राजद विधायक की दबंगई सामने आई है। दरअसल, जनता दल यूनाइडेट (JDU) के एक नेता ने गुरुवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एक स्थानीय विधायक के समर्थकों ने उनकी पिटाई की और उन्हें कथित तौर पर पेशाब पीने के लिए मजबूर किया।
बायसी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) आदित्य कुमार के अनुसार, पीड़ित रेहान फजल की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और उनका एक स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया, “फजल ने आरोप लगाया कि बुधवार रात बायसी से विधायक के गुंडों ने उसका अपहरण कर लिया और विधायक के आवास पर ले गए।” कुमार ने बताया, “उसे संदेह है कि विधायक उससे नाराज थे, क्योंकि वह जमीन हड़पने और परिवार के सदस्यों के नाम पर फर्जी मनरेगा जॉब कार्ड बनाने जैसे उसकी गतिविधियों को उजागर कर रहा था।”
फजल ने आरोप लगाया कि उसे डंडे और मोटरसाइकिल के ‘शॉक एब्जॉर्बर' से पीटा गया। अधिकारी ने बताया कि उसके एक हाथ और एक पैर में फ्रैक्चर हो गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया कि जब उसने पानी मांगा तो उसे पेशाब पिलाया गया। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि विधायक के समर्थक उसपर चाकू से वार करने वाले थे लेकिन उसकी पत्नी, परिवार के अन्य सदस्य और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और शोर मचाने पर आरोपी घटना स्थल से भाग गए। विधायक से फिलहाल कोई संपर्क नहीं हो सका। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।