​"जनगणना के लिए कोई रॉकेट साइंस नहीं चाहिए बल्कि एक कॉलम जोड़ना है", अमित शाह की टिप्पणी पर RJD का कटाक्ष

Edited By Swati Sharma, Updated: 25 Aug, 2024 01:08 PM

rjd takes a dig at amit shah s comment

राजद ने जनगणना पर टिप्पणी के लिए रविवार को गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनगणना के लिए कोई रॉकेट साइंस नहीं चाहिए बल्कि एक कॉलम जोड़ना है और उस कॉलम के आधार पर समाज की हकीकत सामने आ जाएगी। राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि 2021 के...

दिल्ली/पटना: राजद ने जनगणना पर टिप्पणी के लिए रविवार को गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनगणना के लिए कोई रॉकेट साइंस नहीं चाहिए बल्कि एक कॉलम जोड़ना है और उस कॉलम के आधार पर समाज की हकीकत सामने आ जाएगी।

"2021 के बाद जनगणना ही नहीं हुई"
राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि 2021 के बाद जनगणना ही नहीं हुई है। ऐसा इस देश में पहली बार हुआ है। क्यों रोके हुए हैं? चिंता होती है, संदेह होता है कि इतना विशाल देश, जहां  बड़े से बड़े मुश्किल दौर में भी जनगणना नहीं रुकी। इसके लिए कोई रॉकेट साइंस नहीं चाहिए बल्कि एक कॉलम जोड़ना है और उस कॉलम के आधार पर समाज की हकीकत सामने आ जाएगी। अगर हम यह हासिल नहीं करना चाहते तो जाहिर तौर पर हम उसी व्यवस्था को बनाए रखना चाहते हैं कि 2.5-3 प्रतिशत लोग 96 प्रतिशत लोगों की तकदीर का लगातार फैसला करते रहें।

उचित समय पर कराई जाएगी जनगणना: अमित शाह
बता दें कि शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि जनगणना उचित समय पर कराई जाएगी। जब इस पर निर्णय हो जाएगा, तब इसकी घोषणा की जाएगी। पूरे देश में एक अप्रैल से 30 सितंबर, 2020 तक जनगणना के मकान सूचीकरण चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अद्यतन करने की कवायद की जानी थी, लेकिन कोविड-19 के प्रकोप के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!