Edited By Ramanjot, Updated: 09 Feb, 2025 10:53 AM
Samrat Chaudhary: सम्राट चौधरी ने शनिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के विकास के काम पर इस बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बिहार में 200 से अधिक सीटें मिलेंगी। उन्होंने मोदी की गारंटी पर भरोसा करने और...
Samrat Chaudhary News: बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने दिल्ली विधानसभा के चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Election Results) में भाजपा (BJP) की शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को बधाई देते हुए कहा कि बिहार में भी पार्टी ऐसी सफलता दोहराएगी।
"बिहार में मिलेंगी 200 से अधिक सीटें"
सम्राट चौधरी ने शनिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के विकास के काम पर इस बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बिहार में 200 से अधिक सीटें मिलेंगी। उन्होंने मोदी की गारंटी पर भरोसा करने और झूठे वादों वाली ‘आप-दा सरकार' को सत्ता से बाहर करने के लिए दिल्ली की जनता के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि 2025 का यह जनादेश केंद्र से टकराव की राजनीति के विरुद्ध और दिल्ली में डबल इंजन सरकार के पक्ष में है।
दिल्ली विधानसभा के 70 में से 17 क्षेत्रों में चुनाव सभाओं को संबोधित करने वाले चौधरी ने चुनाव परिणाम को आशा के अनुरूप बताया और कहा कि केजरीवाल ने सड़क-बिजली के मामले में दिल्ली को उसी दुर्दशा में पहुंचा दिया था, जहां बिहार लालू प्रसाद के शासन में पड़ा था। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में बसे बिहार-यूपी के लोगों के अपमान, शराब घोटाला, यमुना को प्रदूषित करने और जनता को लूट कर अपना शीश महल बनवाने जैसे कई राजनीतिक अपराधों की सजा जनता की अदालत ने दी है। उन्होंने कहा कि अब केजरीवाल को चुनाव आयोग और ईवीएम पर अनर्गल आरोप लगाना बंद कर आत्मचिंतन करना चाहिए।