'12 लाख नौकरी देने का वादा चुनाव से पहले पूरा करेगी नीतीश सरकार', सम्राट चौधरी ने कहा- विपक्ष के पास न कोई मुद्दा है, और न....

Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Feb, 2025 11:14 AM

nitish government will give 12 lakh jobs before bihar assembly elections

Bihar assembly elections 2025: बिहार के उपमुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा करने में...

Bihar assembly elections 2025: बिहार के उपमुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा करने में तेजी से लग गए हैं।        

'विपक्ष के पास न कोई मुद्दा है, न विकास का कोई रोडमैप'

सम्राट चौधरी ने कहा कि मंगलवार को मुख्यमंत्री ने 6837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंप कर फिर यह साबित किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार जो वादा करती है, उसे पूरा करने के लिए तत्पर रहती है,जबकि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) राजनीतिक रूप से दिवालिया होकर केवल मुख्यमंत्री के काम का श्रेय लूटने की कोशिश कर रहा है। विपक्ष के पास न कोई मुद्दा है, न विकास का कोई रोडमैप। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों मे नवनियुक्त 6341 कनीय अभियंता और 496 अनुदेशकों समेत कुल 6837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।        

'सरकार युवाओं को नौकरी दे रही है और...'

मंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं को नौकरी दे रही है और ढांचागत निर्माण, पर्यटन और हस्तशिल्प जैसे अनेक क्षेत्रों में लाखों लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित कर रही है। उन्होंने कहा कि नवम्बर 2025 में चुनाव से पहले 12 लाख सरकारी नौकरी देने के लक्ष्य में अब तक नौ लाख 13 हजार लोगों को नौकरी दी जा चुकी है। 2005 से 2020 तक कुल सात लाख 50 हजार लोगों को नौकरी दी गई थी। कुमार जो कहते हैं, वह कर रहे हैं। अब लालू प्रसाद के परिवार को जनता के सामने अपनी ऐसी उपलब्धि गिनानी चाहिए, जिससे उनके परिवार का नहीं, बिहार के गरीबों-युवाओं-महिलाओं का भला हुआ हो। उन्होंने कहा कि नौकरी देने का क्रेडिट नीतीश कुमार का है, जिसे लालू परिवार हड़पने की कोशिश न करे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!