Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Feb, 2025 11:05 AM
![bihar politics minister ashok chaudhary s strong attack on congress](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_05_304352991ashokchoudhary-ll.jpg)
Bihar Politics: बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि चुनावी वर्ष में उन्हें जगलाल चौधरी (Jaglal Choudhary) याद आ रहे हैं। जदयू प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में...
Bihar Politics: बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि चुनावी वर्ष में उन्हें जगलाल चौधरी (Jaglal Choudhary) याद आ रहे हैं। जदयू प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में अशोक चौधरी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
लंबे अरसे तक बिहार में Congress का शासन रहा, लेकिन..- Ashok Choudhary
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राजधानी पटना में स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी (Jaglal Choudhary) की आदमकद प्रतिमा को स्थापित किया था। जबकि आजादी के बाद लंबे अरसे तक बिहार में कांग्रेस (Congress) का शासन रहा, लेकिन उन्होंने इस बारे में कभी विचार नहीं किया। चुनावी वर्ष है इसलिए कांग्रेस पार्टी को जगलाल चौधरी की याद आ रही है।
RJD-Congress दोनों अलग-अलग राग आलाप रहे- Ashok Choudhary
मंत्री ने कहा कि बिहार में हुए जातीय गणना के मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन में आपसी तालमेल और समन्वय नहीं है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस (Congress) दोनों अलग-अलग राग आलाप रहे हैं। जातीय गणना जैसा ऐतिहासिक काम नीतीश कुमार (Nitish Kumar News) की दूरदर्शी सोच का नतीजा है। उन्होंने राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य एवं पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल (Kameshwar Chaupal Death) के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे।