Edited By Geeta, Updated: 09 Feb, 2025 06:14 PM
![sarkari naukri 2025 bihar nyay mitra vacancy 2025](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_50_594634978sarkarinaukari-ll.jpg)
Bihar Nyay Mitra Vacancy 2025: बिहार पंचायती राज विभाग ने ग्राम कचहरी में न्याय मित्र के पदों पर भर्ती (Bihar Gram Kachahari Nyay Mitra Vacancy 2025) के लिए भर्ती निकली है। कुल 2436 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसका नोटिफिकेशन जारी हो गया है। योग्य और...
Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। बता दें कि, अगर आप बिहार से हैं तो और बिहार सरकार में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, बिहार पंचायती राज विभाग ने ग्राम कचहरी में न्याय मित्र के पदों पर भर्ती (Bihar Gram Kachahari Nyay Mitra Vacancy 2025) के लिए भर्ती निकली है। कुल 2436 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसका नोटिफिकेशन जारी हो गया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Bihar Gram Kachahari Nyay Mitra Vacancy: क्या है शैक्षणिक योग्यता?
अगर आप बिहार पंचायती राज विभाग के न्याय मित्र के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। वहीं अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए बिहार का डोमिसाइल होना जरूरी है। वहीं बात करें एज लिमिट की तो न्यूनतम आयु (Minimum Age) - 25 वर्ष और अधिकतम आयु (Maximum Age) - 65 साल होनी चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि, भर्ती में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को एज रिलेक्सेशन के आधार पर अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी।
Bihar Gram Kachahari Nyay Mitra Vacancy Apply: कैसे करें आवेदन?
बता दें कि, आवेदन की शुरुआत 01/02/2025 से हो गई है और आवेदन की आखिरी तारीख 15/02/2025 है। अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य हैं तो आवेदन के लिए सबसे पहले stat.bihar.gov.in पर जाएं। इसके बाद आपके सामने पंचायती विभाग का होमपेज खुल जाएगा। होमपेज पर जाकर Bihar Panchayati Raj Department Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें। जहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। अपना रजिस्ट्रेशन करें। इस दौरान पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा। पंजीकरण होने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसे आप पूरा भरें। जरूरी दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करें। इसके बाद अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें। सबमिट होने के बाद आपका आवदेन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।