राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की रैंकिंग में शेखपुरा अव्वल, पटना सबसे पीछे; देखिए सभी जिलों की लिस्ट

Edited By Ramanjot, Updated: 20 Dec, 2024 12:13 PM

sheikhpura tops in the ranking of revenue and land reforms department

पटना इस रैंकिंग में सबसे नीचे 38 वें स्थान पर है। विभाग को इससे उम्मीद है कि सभी जिलों के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित कार्यों में तेजी आएगी और जनता की समस्याओं का तीव्र गति से निष्पादन होगा। विभाग के सचिव जय सिंह ने कहा कि राज्य के सभी...

Bihar News: बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की नवंबर महीने की जिलों की रैंकिंग में शेखपुरा पहले स्थान पर जबकि पटना सबसे नीचे 38वें पायदान पर है। विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) दीपक कुमार सिंह ने राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षा प्रगति देखने के लिए जिलों की रैंकिंग की शुरुआत की है। विभाग ने गुरुवार को नवंबर की रैंकिंग जारी की गई है। 

पटना इस रैंकिंग में सबसे नीचे 38 वें स्थान पर है। विभाग को इससे उम्मीद है कि सभी जिलों के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित कार्यों में तेजी आएगी और जनता की समस्याओं का तीव्र गति से निष्पादन होगा। विभाग के सचिव जय सिंह ने कहा कि राज्य के सभी जिलों के राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की रैंकिंग हर महीने जारी की जा रही है। नवंबर महीने में जारी की गई रैंकिंग के अनुसार राजस्व संबंधित कार्यों के निष्पादन को लेकर शेखपुरा जिला को पहला स्थान मिला है जबकि पटना जिला 38वें स्थान पर है। उन्होंने बताया कि नवंबर माह में जिलों में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित विभिन्न कामों के आधार पर सभी जिलों की रैंकिंग की गई है। इसमें क्रमवार एक नंबर पर शेखपुरा, दूसरे स्थान पर बांका, तीसरे स्थान पर जहानाबाद, चौथे स्थान पर सिवान, पांचवे स्थान पर वैशाली, छठे स्थान पर सुपौल, सातवें स्थान पर पूर्णिया, आठवें स्थान पर समस्तीपुर, नौवें स्थान पर किशनगंज एवं दसवें स्थान पर मुंगेर जिला है। 

इस आधार पर की गई रैंकिग 
विभाग ने जिले की रैंकिंग सुपरविजन ऑफ म्यूटेशन, सुपरविजन ऑफ परिमार्जन प्लस, अभियान बसेरा दो, आधार सीडिंग स्टेटस, एडीएम कोर्ट, डीसीएलआर कोर्ट, डीएम कोर्ट के आधार पर की है। रैंकिंग में टॉप जिलों को 100 अंक में सबसे अधिक शेखपुरा को 64.79 अंक मिला है। बांका को 64.35, जहानाबाद को 59.82, सिवान को 55.41, वैशाली को 53.28, सुपौल को 52.86, पूर्णिया को 51.99, औरंगाबाद को 51.06, समस्तीपुर को 50.09 और किशनगंज को 49.47 अंक मिले हैं। सभी 38 जिलों की रैंकिंग में 32.76 अंक के साथ पटना 38 वें स्थान पर है। 34.42 अंक लाकर लखीसराय 37 वें, 36.40 अंक लाकर नवादा 36 वें, 39.42 अंक लाकर पूर्वी चंपारण 35 वें और 40.02 अंक लाकर शिवहर 34 वें स्थान पर है। नवंबर माह की रैंकिंग में नालंदा 46.71 अंक लाकर 16 वें स्थान पर, बेगूसराय 45.10 अंक लेकर 18 वें स्थान पर, भोजपुर 45.06 अंक लेकर 19 वें स्थान पर, सारण 44.96 अंक लाकर 20 वें स्थान पर, 44.34 अंक लाकर मुजफ्फरपुर 21 वें स्थान पर तो 41.30 अंक लाकर गया जिला 28 वें स्थान पर है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!