Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Apr, 2025 02:39 PM

Siwan Road Accident: बिहार के सीवान जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां पर दो बाइकों की आपस में जबरदस्त भिडंत हो गई। इस हादसे में बीएससी शिक्षिका की दर्दनाक मौत (BPSC Teacher Death) हो गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, इस घटना के...
Siwan Road Accident: बिहार के सीवान जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां पर दो बाइकों की आपस में जबरदस्त भिडंत हो गई। इस हादसे में बीएससी शिक्षिका की दर्दनाक मौत (BPSC Teacher Death) हो गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मैरवा प्रखंड के सिसवा बुजुर्ग गांव के पास की है। मृतका की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के शीतलपुरा गांव निवासी संजय श्रीवास्तव की पत्नी अंजुला श्रीवास्तव के रूप में हुई है। वह पचरुखी प्रखंड के इटवा गांव के हाई स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। बताया जा रहा है कि अंजुला श्रीवास्तव अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रही थी तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े। इस हादसे में बीएससी शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।