Edited By Harman, Updated: 11 Apr, 2025 11:40 AM

बिहार में एक बार फिर पकड़ौआ शादी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल दरभंगा जिले में एक बीपीएससी शिक्षक को किडनैप कर उसकी जबरन शादी करा दी गई है। मामला शिक्षक के अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद प्रकाश में आया था। परिजनों और पुलिस ने भी...
Bihar Pakadua Vivah: बिहार में एक बार फिर पकड़ौआ शादी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल दरभंगा जिले में एक बीपीएससी शिक्षक को किडनैप कर उसकी जबरन शादी करा दी गई है। मामला शिक्षक के अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद प्रकाश में आया था। परिजनों और पुलिस ने भी पकड़ौआ विवाह के लिए टीचर का अपहरण किए जाने की आशंका जताई थी।
शादी की तस्वीरें हुई वायरल
जानकारी के मुताबिक बीपीएससी शिक्षक की पहचान चतरा गांव निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है जो जमालपुर थाना क्षेत्र के ढंगा मध्य विद्यालय में पदस्थापित हैं। वहीं अब शिक्षक की शादी कराये जाने की तस्वीर वायरल हो रही है। वहीं तस्वीरों में राकेश कुमार यादव नाखुश और मायूस दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरें वायरल होने के बाद राकेश कुमार यादव के परिजनों को घटना की जानकारी मिली। फिलहाल पुलिस मामले की सघनता से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि समस्तीपुर जिला के बिथान थाना क्षेत्र के खुटौना गांव की लड़की से जबरन शादी करा दी गई है।