Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम, इस पार्टी से मिला टिकट

Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Oct, 2025 12:15 PM

sushant singh rajput s sister divya gautam will contest the bihar election

Bihar Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की ओर से सीटों के औपचारिक तालमेल की घोषणा होने के पूर्व ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने अपने 18 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। वहीं, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी...

Bihar Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की ओर से सीटों के औपचारिक तालमेल की घोषणा होने के पूर्व ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने अपने 18 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। वहीं, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने पटना की दीघा सीट से बॉलीवुड के दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम को उम्मीदवार बनाया है।

सूची के अनुसार, तरारी से मदन सिंह चंद्रवंशी और अगिआंव से शिवप्रकाश रंजन चुनाव लड़ेंगे। सूची में अन्य नाम कयामुद्दीन अंसारी (आरा), अजीत कुमार सिंह उर्फ ​​अजीत कुशवाहा (डुमरांव), अरुण सिंह (काराकाट), महानंद सिंह (अरवल), रामबली सिंह यादव (घोसी), संदीप सौरभ (पालीगंज), गोपाल रविदास (फुलवारी) और दिव्या गौतम (दीघा) हैं। पार्टी ने सत्यदेव राम (दरौंधा), अमरजीत कुशवाहा (जीरादेई), अमरनाथ यादव (दरौली), जितेंद्र पासवान (भोरे), वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता (सिकटा), फूलबाबू सिंह (वारिसनगर), रंजीत राम (कल्याणपुर) और महबूब आलम (बलरामपुर) को भी मैदान में उतारा है।

बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी दिन 17 अक्टूबर है। सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार ने बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख में केवल तीन दिन शेष रहते हुए महागठबंधन के सहयोगियों के बीच सीट वितरण की घोषणा करने का आह्वान किया था। सीट बंटवारे के लिए आपसी सहमति से कोई फार्मूला तय करने के लिए महागठबंधन के सहयोगियों के बीच बैठकें हो रही हैं। महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी और वामपंथी दल शामिल हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!