Edited By Swati Sharma, Updated: 24 May, 2024 10:43 AM
चिराग पासवान (Chirag Paswan) के बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण बचाने के लिए, बेरोजगारी से आजादी पाने के लिए, गरीबी से आजादी पाने के लिए...
पटना: चिराग पासवान (Chirag Paswan) के बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण बचाने के लिए, बेरोजगारी से आजादी पाने के लिए, गरीबी से आजादी पाने के लिए अकेले सभी से लड़ रहे हैं। अगर हम मेहनत कर रहे हैं, लोगों के बीच जा रहे हैं तो ये नादानी नहीं है, यही असली लड़ाई है।
'तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा'
तेजस्वी यादव ने कहा कि आपके पिता की मूर्ति तोड़ दी जाती है, आपके घर में चाचा-भतीजे की लड़ाई लगा दी जाती है। आपका घर छीन लिया जाता है। आपके पिता को बेइज्जत किया जाता है। आप फिर भी वहां के हनुमान हैं। क्या ये होशियारी है? अपनी होशियारी आप अपने पास रखें। हमें पता है और जनता हमारे साथ है। आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बेरोजगारी चरम पर है, लोग बेरोजगारी से आजादी पाना चाहते हैं, इसलिए हमने ये नारा दिया है। मैं कहता हूं कि तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा।
बता दें कि तेजस्वी यादव द्वारा हेलीकॉप्टर में केक काटे जाने पर चिराग पासवान ने कहा था कि नादानी में लोग ऐसी हरकत करते हैं। 4 तारीख को परिणाम आ जाएंगे। 4 तारीख को पता चल जाएगा कि मिर्ची किसे लगी... इन 5 चरणों के मतदान में 315 से 325 सीटों के आस-पास NDA गठबंधन पहुंच चुका है... इस बार उनके गठबंधन यानी कांग्रेस की एक सीट भी हमारे खाते में आ रही है। 4 तारीख को 400 पार।