Edited By Ramanjot, Updated: 14 Nov, 2024 12:26 PM
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस काम में देरी के लिए जिम्मेदार है, जबकि आरजेडी सरकार ने पहले ही एम्स के लिए जमीन आवंटित की थी। तेजस्वी ने यह भी कहा कि डीएमसीएच को राज्य की धरोहर के रूप में...
पटनाः राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दरभंगा में एम्स के शिलान्यास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एम्स के शिलान्यास पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर एम्स पहले ही बन चुका था, तो शिलान्यास की जरूरत क्यों पड़ी?
"केंद्र सरकार इस काम में देरी के लिए जिम्मेदार"
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस काम में देरी के लिए जिम्मेदार है, जबकि आरजेडी सरकार ने पहले ही एम्स के लिए जमीन आवंटित की थी। तेजस्वी ने यह भी कहा कि डीएमसीएच को राज्य की धरोहर के रूप में संरक्षित करना था, और एम्स के लिए अलग से जमीन दी गई थी। तेजस्वी ने दावा किया कि दरभंगा एम्स के लिए जमीन आरजेडी सरकार ने ही उपलब्ध कराई थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस कार्य में देरी के लिए जिम्मेदार ठहराया।
"बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का मुद्दा पूरी तरह भूल चुके नीतीश"
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अक्सर ऐसे दावे करते हैं जिनके पास कोई ठोस आंकड़े नहीं होते। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का मुद्दा पूरी तरह से भूल चुके हैं। तेजस्वी ने आगे कहा कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (डीएमसीएच) को राज्य की धरोहर के रूप में संरक्षित किया जाना चाहिए था। इसलिए, उन्होंने डीएमसीएच को एम्स में बदलने का विरोध किया और इसके बजाय एम्स के लिए अलग से जमीन आवंटित की। इस मामले में देरी के लिए तेजस्वी ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया।