Bihar Politics: "झारखंड और महाराष्ट्र में बनेगी NDA की सरकार", चिराग पासवान का बड़ा दावा

Edited By Swati Sharma, Updated: 10 Nov, 2024 04:44 PM

nda government will be formed in jharkhand and maharashtra

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व क्षमता की सराहना की और विश्वास जताया कि एनडीए आगामी विधानसभा चुनावों में झारखंड और महाराष्ट्र में भी अपनी सरकार बनाएगी। चिराग पासवान ने कहा...

पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व क्षमता की सराहना की और विश्वास जताया कि एनडीए आगामी विधानसभा चुनावों में झारखंड और महाराष्ट्र में भी अपनी सरकार बनाएगी। चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से कई राज्यों में एनडीए को जीत दिलाई है, वह उनके मजबूत नेतृत्व का नतीजा है।

'NDA की सरकार 23 तारीख को झारखंड और महाराष्ट्र में बनने जा रही'
चिराग पासवान ने कहा कि हरियाणा, झारखंड और आने वाले दिनों में महाराष्ट्र जैसे राज्यों में एनडीए के कार्यक्रम और चुनाव प्रचार इसे और मजबूत बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव में अपनी भूमिका को शत प्रतिशत तरीके से निभाने में विश्वास रखते हैं और यही कारण है कि उनके नेतृत्व में कई ऐसे राज्य जहां लोग मानते नहीं थे कि NDA की सरकार बन सकती है, वहां हमारी सरकारें बनीं। NDA की सरकार 23 तारीख को झारखंड और महाराष्ट्र में बनने जा रही है।

'बिहार की चारों सीटों पर एनडीए भारी बहुमत से जीत करेगा दर्ज'
पासवान ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 13 तारीख को दरभंगा और 15 तारीख को जमुई में भी रैली करने वाले हैं। यह बिहार के लोगों के लिए एक खास मौका होगा, जहां पीएम मोदी से लोगों को मिलने का अवसर मिलेगा। विपक्ष के दावों पर चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष ने पहले भी लोकसभा चुनाव में बड़े दावे किए थे, लेकिन जनता का समर्थन एनडीए के साथ रहा। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार में चारों उपचुनाव सीटों सहित अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी एनडीए भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगा।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!