Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Jul, 2025 12:40 PM

Begusarai Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले में ज्वेलर सुनील कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सुनील कुमार की हत्या उसकी प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर की थी। वहीं, पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी दंपत्ति को...
Begusarai Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले में ज्वेलर सुनील कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सुनील कुमार की हत्या उसकी प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर की थी। वहीं, पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर का है। मृतक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के महारथपुर गांव निवासी 28 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई है। सुनील कुमार फतेहपुर गांव में छोटी-मोटी स्वर्ण आभूषण की दुकान चलाता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह युवक की लाश मिली थी। लाश के समीप ही एक शौचालय की टंकी थी, जिसमें सुनील का मोबाइल भी मिला। सभी को लग रहा था कि अपहरण के बाद युवक की हत्या की गई थी, लेकिन जब मोबाइल की जांच हुई तो पता चला कि सुनील की हत्या उसकी प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर की थी। मोबाइल की जांच में पता चला कि सुनील की अंतिम बातचीत फतेहपुर गांव की प्रियांशु कुमारी से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों पति-पत्नी से पूछताछ की तो जोड़े ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
पति-पत्नी गिरफ्तार
डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि हत्याकांड का खुलासा करते हुए फतेहपुर गांव निवासी प्रियांशु कुमारी और उसके पति जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएसपी ने बताया कि सुनील कुमार और प्रियांशु कुमारी के बीच पिछले चार साल से अवैध संबंध थे। उन्होंने बताया कि 3 जुलाई की शाम सुनील अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड प्रियांशु के घर गया हुआ था और उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। इसी दौरान महिला का पति आ गया और पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर पति ने आपा खो दिया और सुनील की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पति-पत्नी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे घर के बगल की चारदीवारी के अंदर फेंक दिया और फोन टंकी में फेंक दिया। फिलहाल, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।