पटना के इस होटल को याकूब मेमन के नाम से आया धमकी भरा ई-मेल, मचा हड़कंप

Edited By Ramanjot, Updated: 06 Feb, 2025 11:39 AM

this patna hotel received a threatening email in the name of yakub memon

पटना के एक बड़े होटल को धमकी भरा ईमेल आया है। धमकी देने वाले ने अपने आप काे याकूब मेमन बताया है।

Patna News: पटना के एक बड़े होटल को धमकी भरा ईमेल आया है। धमकी देने वाले ने अपने आप काे याकूब मेमन बताया है। याकूब मेमन के नाम वाले ईमेल से ही धमकी दी गयी है। 

धमकी भरे ईमेल से होटल में हड़कंप

दरअसल धमकी भरा यह ईमेल पटना के जाने माने होटल पनाश को भेजा गया है। वहीं इस मेल के बाद से पूरे होटल परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया है। धमकी वाले इस ईमेल में कहा गया है कि हाेटल में 2 किलाे टीएनटी ट्राईनाइट्राे टाेलीन नामक विस्फाेटक रखा हुआ है। हाेटल से सभी मेहमान, स्टाफ काे निकाल दें। उसके बाद सीबीअई के स्पेशल काेर्ट काे सूचना दें। वहीं इस धमकी भरे ईमेल आने के बाद पूरे होटल में हड़कंप मच गया है। होटल के कर्मचारियों ने पूरे परिसर की जांच कर दी और पुलिस टीम को तत्काल सूचना दी। फिलहाल होटल में किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।


हाेटल के वाइस वाइस प्रेसिडेंट ने कराया मामला दर्ज

ईमेल आते ही लाेगाें की सुरक्षा काे देखते हुए हाेटल के वाइस वाइस प्रेसिडेंट एलन क्रिस्टाेफर ने गांधी मैदान थाने मे केस दर्ज कराया है। इसमें जालसाजी, भ्रामक जानकारी देने और आइटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। पुलिस की टीम अलग-अलग एंगल से मामले की जांच में जुटी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह ईमेल किसने भेजा है। तमाम पहलुओं की जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!