Edited By Ramanjot, Updated: 04 Feb, 2025 09:11 PM
:महात्मा गांधी के जीवन एवं मूल्यों पर आधारित गर्दनीबाग स्थित बापू टावर संग्रहालय को मंगलवार से आम दर्शकों के लिए खोल दिया गया है। बापू टावर में अभी तक समूह में निःशुल्क भ्रमण की व्यवस्था की गयी थी।
पटना:महात्मा गांधी के जीवन एवं मूल्यों पर आधारित गर्दनीबाग स्थित बापू टावर संग्रहालय को मंगलवार से आम दर्शकों के लिए खोल दिया गया है। बापू टावर में अभी तक समूह में निःशुल्क भ्रमण की व्यवस्था की गयी थी। जिसके अन्तर्गत अबतक लगभग 50 सरकारी तथा निजी विद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थी सहित चौदह हजार लोग भ्रमण कर चुके हैं। बापू टावर को आम दर्शकों के लिए खोले जाने के अवसर पर भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि के द्वारा वहां भ्रमण के लिए आये बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता राजीव वर्मा, भोपाल को अपने हाथों से प्रथम टिकट दिया गया।
बापू टावर में प्रवेश के लिए टिकट हेतु दर निर्धारण कर दिया गया है। प्रवेश हेतु 12 वर्ष से ऊपर के दर्शकों के लिए 50 रूपये एवं 05 वर्ष से 12 वर्ष तक बच्चों के लिए 10 रूपये टिकट दर निर्धारित किया गया है। इस संग्रहालय में सरकारी और निजी विद्यालय के विद्यार्थियों, दिव्यांग व्यक्तियों तथा 70 वर्ष से ऊपर के वृद्धजन, संस्थाओं और कार्यालयों के 25 से अधिक के समूह में भ्रमण करने वाले व्यक्तियों के लिए निःशुल्क भ्रमण की व्यवस्था की गई है।
संग्रहालय का बुकिंग काउण्टर मंगलवार से रविवार तक पूर्वाह्न 10ः30 बजे से अपराह्न 04 बजे तक दर्शकों के लिए खुला रहेगा। सोमवार को दर्शकों के लिए संग्रहालय पूर्णतः बन्द रहेगा। दर्शकों के सुलभ अवलोकन के लिए स्लॉट में टिकट बुकिंग की व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन संग्रहालय दर्शन के लिए 5 (पांच) स्लॉट में टिकटों की बुकिंग की व्यवस्था की गयी है। इस संग्रहालय में वृद्ध एवं दिव्यांग जनों के लिए व्हील-चेयर एवं बुनियादी सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर संग्रहालय के सभी अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।