Edited By Swati Sharma, Updated: 13 May, 2025 04:32 PM

Munger News: बिहार में मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार को गंगा नदी में डूबकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस सूत्रों ने बताया...
Munger News: बिहार में मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार को गंगा नदी में डूबकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरदह गांव निवासी संजय यादव के परिवार के पांच सदस्य गंगा नदी में स्नान करने गए हुए थे। स्नान करने के दौरान संजय यादव का पुत्र अमन राज गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के क्रम में उसका बड़ा भाई हर्ष राज भी डूबने लगा। दोनों भाई को बचाने के क्रम में बड़ी बहन शालू कुमारी भी डूबने लगी। इसके बाद उन तीनों को बचाने के दौरान उनके चाचा और चाची भी डूबने लगे।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, अगल-बगल के लोगों के शोर मचाने पर नाविकों ने मौके पर पहुंचकर चाचा और चाची को डूबने से बचा लिया, लेकिन शालू कुमारी, हर्ष राज और अमन राज की डूबकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।