पति पर दो पत्नियों का हक, पुलिस ने किया वीकली बंटवारा – जानें क्या है पूरा मामला!

Edited By Ramanjot, Updated: 15 Feb, 2025 11:48 AM

two wives have rights on the husband police did the weekly division

बिहार के Purnia district से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक पति का दो पत्नियों के बीच बंटवारा हो गया।

पूर्णिया: बिहार के Purnia district से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक पति का दो पत्नियों के बीच बंटवारा हो गया। यह फैसला किसी Panchayat या Family Court में नहीं, बल्कि Police Family Counseling Center में हुआ। सहमति बनी कि पति तीन दिन पहली पत्नी के साथ रहेगा, तीन दिन दूसरी पत्नी के पास और एक दिन उसे छुट्टी दी जाएगी।

पति ने बिना तलाक लिए कर ली थी दूसरी शादी

मामला तब सामने आया जब Rupauli police station क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक Kartikeya Sharma से शिकायत की। महिला ने आरोप लगाया कि पति ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली और भरण-पोषण (maintenance) नहीं कर रहा है। उसकी पहली शादी को सात साल हो चुके हैं और उसके दो बच्चे भी हैं, लेकिन पति ने दूसरी शादी कर उसे अकेला छोड़ दिया। महिला ने कहा कि उसके बच्चे बड़े हो रहे हैं और पढ़ाई-लिखाई का खर्च उठाना मुश्किल हो गया है। जब उसने पति से खर्च मांगा तो उसने अनदेखा कर दिया। पुलिस परामर्श केंद्र में पति की जमकर फटकार लगी और उसे समझाया गया कि बिना तलाक दूसरी शादी करना गैरकानूनी है।

दूसरी पत्नी नहीं जाने देती थी पहली के पास

पति ने बताया कि वह पहली पत्नी और बच्चों के पास जाना चाहता था, लेकिन उसकी दूसरी पत्नी उसे रोकती थी। अब दोनों के साथ बच्चे हैं, ऐसे में वह दुविधा में था कि जाए तो जाए कहां। पुलिस ने दूसरी पत्नी को भी फटकार लगाई कि जब उसे पता था कि वह शादीशुदा है, तो उसे शादी नहीं करनी चाहिए थी। जब दोनों महिलाओं में विवाद बढ़ा तो Police Family Counseling Center ने फैसला सुनाया कि पति 3 दिन पहली पत्नी के साथ और 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा। 1 दिन की छुट्टी, जब पति अपनी मर्जी से कहीं भी रह सकता है। पहली पत्नी के बच्चों की पढ़ाई और भरण-पोषण के लिए ₹4,000 प्रतिमाह देने का निर्देश। इस फैसले के बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी और उन्हें घर भेज दिया गया। यह मामला बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!