Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Apr, 2025 02:16 PM

Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (lover Made The Girl Private Video Viral) कर दिया। प्रेमिका की...
Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (lover Made The Girl Private Video Viral) कर दिया। प्रेमिका की गलती सिर्फ ये थी कि उसने उससे मोबाइल पर बात करना बंद कर दिया था, जिसके बाद नाराज युवक ने यह कांड कर दिया। वहीं, अब पीड़िता ने आरोपी सहित अन्य लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
प्रेमी ने कर दिया अश्लील वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पारू थाना क्षेत्र निवासी बजरंगी कुमार पर वीडियो वायरल करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि एक साल पहले बजरंगी कुमार से उसकी जान-पहचान हुई। इसके बाद दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी। दोनों वीडियो कॉल पर अश्लील बातें हरकतें करते। इसी दौरान युवक ने उसका एक निजी वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वह अक्सर वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। वहीं, जब पीड़िता ने उससे फोन पर बात करना बंद कर दिया तो वह बौखला गया। परिजनों ने बताया कि युवक ने कुछ लोगों की मदद से निजी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता और उसके परिजनों ने थाने में दो युवकों और दो महिलाओं के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने 2 महिलाओं सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।