Edited By Updated: 17 Oct, 2015 06:48 PM

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश ...
पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा मुख्यमंत्री ने गठबंधन से अलग होकर खुद को इतिहास के कूड़ेदान में डाल लिया है। विधानसभा चुनाव में एक दूसरे पर बढ़त हासिल करने को लेकर ट््िवटर पर जारी ‘ट््वीट वार’ में कूदते हुए भाजपा नेता मोदी ने ट््वीट किया ,‘नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर खुद को इतिहास के कूड़ेदान में डाल लिया।
जनता को छोड़ कर लालू प्रसाद ऐंड संस की सेवा करने से उनके अच्छे दिन नहीं लौटेंगे। ‘विधानसभा चुनाव के शुरू होने के पूर्व से ही भाजपा नेताओं खासकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचने की कोशिशों के जवाब में लालू प्रसाद यादव , नीतीश कुमार समेत महागठबंधन के कई नेता इन दिनों फेसबुक और ट््िवटर पर अधिक सक्रिय हैं। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी , लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सुप्रीमों रामविलास पासवान , उनके पुत्र चिराग पासवान समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कई नेता सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय हैं।
भाजपा नेता ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए लिखा ,‘‘कभी लालू प्रसाद का मंच टूटता है, तो कभी उनके ऊपर पंखा गिरता है। फिर भी वे नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें 15 साल के जंगलराज, गोमांस खाने का समर्थन और ब्राह्मणों को खुलेआम गाली देने के पाप की सजा जल्द ही मिलने जा रही है। देवी मां का लॉकेट किसी पथभ्रष्ट को नहीं बचा सकता।’’ उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मोतिहारी के लखौरा में चुनावी प्रचार के दौरान लालू जब मंच पर बैठे थे तभी ऊपर लगा पंखा गिर गया जिससे उनके हाथ में हल्की चोट आई। इससे पहले अरवल में आयोजित एक चुनावी सभा में यादव का मंच टूट गया था।
मोदी ने पहले और दूसरे चरण में भाजपा के पक्ष में मतदान करने वालों को बधाई देते हुए लिखा , ‘‘ पहले-दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल के पक्ष में जमकर मतदान करने के लिए मैं मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं। इससे एनडीए को 50 से 55 तक सीटें मिलेंगी। अगले चरणों में लोग और उत्साह के साथ वोट करें, ताकि बिहार को तेजी से विकास करने वाली प्रचंड बहुमत वाली सरकार मिले। भाजपा नेता ने ट््वीट किया, ‘‘ जिनको जातिवाद की लाठी में तेल पिलाना है और बच्चों को चरवाहा बनवाना है, वे तो लालू प्रसाद के साथ रहेंगे, लेकिन जिन्हें अपने शिक्षित नौजवानों के हाथ में लैपटाप और जेब में क्रेडिट कार्ड देखना है, वे विकास के लिए भाजपा की मजबूत सरकार बनवायेंगे’’।