Edited By Ramanjot, Updated: 10 Dec, 2025 10:28 AM

Bhagalpur News: पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर लक्ष्मीकांत मांझी (60) का शव मंगलवार को बरारी थाना क्षेत्र के मुसहरी घाट के निकट से बरामद किया गया है। संभवत: अपराधियों ने अन्यत्र उसकी हत्या कर शव को यहां...
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले में अपराधियों ने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मांझी की हत्या कर दी। उनका शव मंगलवार को मुसहरी घाट स्थित एक नाले में मिला जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर लक्ष्मीकांत मांझी (60) का शव मंगलवार को बरारी थाना क्षेत्र के मुसहरी घाट के निकट से बरामद किया गया है। संभवत: अपराधियों ने अन्यत्र उसकी हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया है। मांझी जिले के शाहकुंड क्षेत्र के सादपुर गांव के रहने वाले थे और लंबे समय से हम पार्टी के महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष थे।
सूत्रों ने बताया कि लक्ष्मीकांत मांझी सोमवार को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती अपनी बहन राजकुमारी देवी से मिलने के लिए आए थे। मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस बीच हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस प्रशासन से की है। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।