Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Apr, 2024 05:28 PM
बिहार के दरभंगा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शनिवार को नहाने के दौरान पोखर में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शनिवार को नहाने के दौरान पोखर में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गहरे पानी में जाने से तीनों बच्चे डूबे
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मनीगाछी प्रखंड की राघोपुर पूर्वी पंचायत के नजरा मोहम्मदा गांव की है। मृतक बच्चों की पहचान राघोपुर उत्तरी पंचायत के नारायणपुर गांव के मौलाना अशरफ के दो पुत्रों एबादुल्लाह (12) व सनादुल्लाह (11) और मो. अंजार के पुत्र अलरतीब (10) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नजरा-मोहम्मदा गांव में रेलवे गुमटी के निकट जेसीबी से खोदे गए पानी से भरे गड्ढे में शनिवार की सुबह बच्चे स्नान कर रहे थे। गहरा पानी होने के कारण उसमें बच्चे डूब गए।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला, जिसमें दो बच्चों की मौत घटनास्थल पर हो गई और एक बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।