बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी पटना द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस-2024 का आयोजन, 21 छात्रों को किया गया पुरस्कृत

Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Dec, 2024 05:00 PM

national mathematics day organized by bihar council on science and technology

आज ज्ञान भवन परिसर, पटना में अवस्थित सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर, पटना में विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पटना द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस-2024 का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप...

पटनाः आज ज्ञान भवन परिसर, पटना में अवस्थित सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर, पटना में विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पटना द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस-2024 का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री सुमित कुमार सिंह, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. प्रतिमा, निदेशक-सह-विशेष सचिव, उदयन मिश्रा, अन्य विभागीय पदाधिकारी तथा बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रो. एसके वर्मा भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी के तस्वीर पर माल्यार्पण से किया गया। उदयन मिश्रा, निदेशक-सह-विशेष सचिव, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति सभी गणमान्य अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं, विभागीय पदाधिकारियों/कर्मियों, प्रिंट मीडिया एवं छाया मीडिया से आये मीडिया के प्रतिनिधियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। डॉ. अनन्त कुमार, परियोजना निदेशक, बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस-2024 कार्यक्रम के संबंध में प्रस्तुतीकरण किया गया तत्पश्चात् मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा विभागीय पत्रिका का विमोचन किया गया। मंच का संचालन डॉ. शुभा सिन्हा, विशेष पदाधिकारी, बिहार कॉउन्सिल ऑन साईंस एण्ड टेक्नोलॉजी एवं अन्नु प्रिया, सहायक निदेशक (अनु.), विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया।

छात्र/छात्राओं को मेडल से किया गया पुरस्कृत
उक्त कार्यक्रम में श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स-2024 के माध्यम से वर्ग 6 से वर्ग 12 स्तर के प्रत्येक जिला से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त तथा राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कुल 553 छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कुल 21 छात्रों को लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र, मोमेन्टो एवं मेडल से पुरस्कृत किया गया। प्रत्येक जिला से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं क्रमशः रु० 5,000.00 एवं 3,000.00, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से पुरस्कृत किया गया। सभी विजेता छात्र/छात्राओं को उक्त कार्यक्रम में भाग लेने हेतु अतिरिक्त रु० 1000.00 की राशि प्रदान की गयी ताकि उन्हें पटना आने जाने में सुविधा हो सके। इस अवसर पर माननीय मंत्री विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के द्वारा सभी विजेता छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए गणित विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए जाने हेतु प्रेरित किया गया। माननीय मंत्री द्वारा यह भी बताया गया कि राज्य सरकार के द्वारा राज्य के सभी जिलों में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं पॉलिटेक्निक संस्थान स्थापित कर उत्कृष्ट कोटि के लगभग निःशुल्क तकनीकी शिक्षा प्रदान की जा रही है एवं युवाओं को अब राज्य के बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रह गयी है।

PunjabKesari

'अपने बच्चों को "पहल" कार्यक्रम से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित करें'
विभागीय सचिव डॉ. प्रतिमा द्वारा राज्य एवं जिला स्तर पर चयनित सभी छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए यह बताया गया कि सभी राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों में 'पहल' कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान के आसपास अवस्थित विद्यालय के छात्र/छात्राओं को विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी विषयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा लाभ छात्र/छात्राओं द्वारा प्राप्त किया जाना चाहिए। इस हेतु समारोह में आये अभिभावकों से भी यह अपील करते हुए कहा गया कि अपने बच्चों को "पहल" कार्यक्रम से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित करें। कुलपति बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय द्वारा सभी विजेता छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अत्यंत ही रोचक ढंग से प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अनन्त कुमार, परियोजना निदेशक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!